Site icon Sabki Khabar

दाल में पिल्लू मिलने से भड़के छात्र छात्राओं, खाना खाने से क्या मना।

खगड़िया:-दाल में पिल्लू मिलने के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राएं भोजन खाने से वंचित रह गए । इसी कड़ी में बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कुराहा वासा में दाल में पिल्लू मिलने के कारण छात्र-छात्राओं में आक्रोश देखा गया। जिस कारण विद्यालय के छात्र-छात्राएं भोजन खाने से वंचित रह गए। ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापक राजेश कुमार के नकारात्मक रवैया के कारण विद्यालय में मध्यान भोजन समय पर नहीं मिल रहा है, ना ही बच्चे को पठन पाठन दिया जा रहा है। रसोईया लालमणि देवी, बीप्ति देवी एवं गायत्री देवी ने बताया कि जब गुरुवार को खाना बनाने के लिए दाल निकाले तो दाल सरा गला था। उक्त बात की सूचना रोसैया ने प्रधानाध्यापक को दिए। लेकिन प्रधानाध्यापक राजेश कुमार का कहना हुआ कि जो दाल विद्यालय में है, उस दाल को बनाया जाए। जब रसोईया के द्वारा भोजन बनाकर बच्चे को खिलाने की प्रयास कर रहे थे कि दाल में पिल्लू देखकर छात्र-छात्राएं भड़क उठे। इसकी जानकारी छात्र-छात्राएं ने अपने परिजनों को दिया तो उक्त बात की सूचना मिलते ही उक्त वार्ड के वार्ड सदस्य मंजुला देवी विद्यालय पहुंची। जब दाल में पिल्लू देखी तो इसकी शिकायत लिखित आवेदन के तौर पर स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया। वही वार्ड सदस्य मंजुला देवी का कहना है कि मेरे विद्यालय में जो प्रधानाध्यापक हैं, साम में बैठकर विद्यालय में गांजा पीने का काम करते हैं।

Exit mobile version