राजकमल कुमार की रिपोर्ट
प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आईटी भवन के सभागार कक्ष में स्थानीय पदाधिकारी जनप्रतिनिधि समेत किसानों की एक बैठक की गई। उक्त बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख सरोजनी देवी ने किया। बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार समेत कृषि सलाहकार उपस्थित थे। बैठक में कहां गया कि जो भी किसान अपने खेत में पराली जलाते हैं तो किसान रजिस्ट्रेशन बंद करा दिया जाएगा । बैठक के दौरान किसानों को जागरूक किया जा रहा है। वही जिला पदाधिकारी के आदेश अनुसार आईटी भवन के सभागार कक्ष में किसानों के साथ बैठक रखा गया। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बैठक के माध्यम से किसानों को जागरूक किया जाएगा। बताते चलें कि जो भी किसान अपने खेतों में पराली जलाएंगे तो किसान रजिस्ट्रेशन बंद करा दी जाएगी नहीं तो खेत में पराली नहीं जलावे ताकि कार्यवाही होने से बच सके ।
Leave a Reply