Site icon Sabki Khabar

रेनाटस कंपनी का आयुर्वेदिक औषधि असाध्य रोगों में लाभकारी।

समस्तीपुर रोसड़ा :- रेनाटस कंपनी का आयुर्वेदिक औषधि असाध्य रोगों में लाभकारी ब्लड प्रेशर, शुगर, थाईराइड, जोड़ों का दर्द, नसों की समस्या, पैरालाइसिस, गुप्त रोग, दमा, अण्डरबेट, पाइल्स, त्वचा रोग, किडनी समस्या, लीवर संबंधित समस्या, एलर्जी, लिकुकोमिया, अल्सर, एक्जिमा, अनिद्रा, पिताश्य व किडनी के स्टोन, निमोनिया, कब्ज, सर्वाइकल और कैंसर जैसे सैकड़ों बीमारीयो में रेनाटस कंपनी का 12 जड़ी बूटियों से तैयार एक आयुर्वेदिक औषधि रामबाण की तरह असर कर रहा है। यह औषधि बीमारी के कारणों को ठीक कर निरोगता प्रदान करता है। इस आयुर्वेदिक औषधि के प्रचार प्रसार को रोसड़ा में रेनाटस कंपनी द्वारा कार्यक्रम का आयोजित कर लोगों को जानकारी से अवगत कराया गया अनिल सहनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में रेनाटस कंपनी के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई। रेनाटस कंपनी के प्रतिनिधि ने प्रोडक्ट को लेकर बताया कि मँगोसतीं, साईबेरियाई, पुनर्नवा, साफेद मुसली, एल्डरबेरी, बिलबेरी, अश्वगंधा, सिंगरु, शतावरी, जिन्को बाइलोबा, गोकशुरा, मंजिष्ठा से बने औषधि रामबाण की तरह है। 

यह अद्भुत फलों, जड़ी बूटियों का मिश्रण है, जो विश्व लेवल के वैज्ञानिकों द्वारा 9 वर्षों से रिसर्च के पश्चात तैयार किया गया है। इस कार्यक्रम में अविनाश कुमार ,अनिल सहनी ,डॉ रंजीत कुमार, राजू कुमार ,उपेंद्र ठाकुर, संजय कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version