Site icon Sabki Khabar

नलजल बंद रहने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त,100 रुपये मांगने की लगाया आरोप।

रौशन कुमार की रिपोर्ट
गया जिले के अतरी प्रखण्ड के सीढ़ पंचायत वार्ड नं 02 टेउसा में सिर्फ स्टार्टर खराब रहने से 26 दिन से नल जल बंद है। टेउसा समाज विकास संगठन के मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार चौधरी ने बताया कि वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत सचिव, एवं जेई को कई बार सूचना दिया गया है लेकिन नल जल अभी तक चालू नहीं हुआ है। इस पर कोई भी पंचायत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी को कोई ध्यान नहीं है। जबकी गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि वार्ड नं 02 के वार्ड सदस्य कई बार सौ-सौ रुपया नल जल खराबी होने पर बनाने को लेकर पैसा भी लिया।

वही गुस्साए ग्रामीणों का कहना है कि इतना ही नहीं वार्ड सदस्य नल जल मनमौजी से चालू करता है जब उसका मन है तो चालू होगा नहीं तो बंद पड़ा रहेगा। एक माह में मात्र 15 दिन ही नलजल चालू होता है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसपर कोई कार्यवाई नहीं हुआ तो हमलोग जिलाधिकारी के पास जाएंगे, लिखित रूप में आवेदन देकर उग्र आंदोलन करेंगे। मौके पर मौजूद ग्रामीण अनिल चौधरी, नंदू चौधरी, चंदन कुमार, शत्रुधन राम, सोनू साव, अर्जुन पासवान, बुगली देवी, सुमन देवी, बच्चुनारायण चौधरी एवं अन्य लोग मौजूद थे।

Exit mobile version