ब्यूरो चीफ संजय कुमार सिंह
समस्तीपुर-जिला के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत दलसिंहसराय- रोसड़ा मुख्य पथ के दाहु चौक आरडी कंपलेक्स स्थित सीबीएसई दिल्ली से मान्यता प्राप्त,राष्ट्रीय शिक्षा रत्न-गोल्ड से सम्मानित विद्यालय सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल प्लस टू के विशाल प्रांगण में चल रही कक्षा नौवीं एवं दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 14 नवम्बर को होगा। बता दें कि सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल प्लस टू,दाहु चौक विद्यार्थियों के अच्छे संस्कार देने के लिए तत्पर विद्यालय है। यहां बच्चों को किताबी ज्ञान,कम्प्यूटर ज्ञान,अनुशासन के साथ-साथ शारीरिक व मानसिक विकास की जानकारी विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के द्वारा दी जाती है।
जिसके कारण इस विद्यालय के सभी बच्चों का रिजल्ट दसवीं एवं बारहवीं में शत् प्रतिशत रहता है। जो जिले के लिए गौरव है। पुछे जाने पर विद्यालय के निदेशक विजय कुमार चौधरी ने कहा कि आज अगर हमारे विद्यालय के विद्यार्थी उच्च पद हैं,शत्-प्रतिशत रिजल्ट हमेशा आता है तो इसके पीछे विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की अहम भूमिका है। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद थे।
Leave a Reply