Site icon Sabki Khabar

दो दिवसीय गौशाला मेला का आज हुआ समापन।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

बेलदौर नगर पंचायत में दो  दिवसीय गौशाला मेला का समापन किया गया। मालूम हो कि बेलदौर नगर पंचायत में गौशाला मेला का आयोजन कई वर्षों से होते आ रहा है। वहीं मंदिर के पुजारी रामजी दास ने बताया कि मेरे पूर्वजों के द्वारा बताया जाता है कि आजादी से पहले से बेलदौर में गौशाला मेला का आयोजन होते आ रहा है आगे भी होता रहेगा। वही मेला से पहले गौ पूजन पूजन किया गया था साथ ही साथ दो दिवसीय सांस्कृतिक कबीर दास का लीला दिखाया गया था, शनिवार को मेला का समापन होने के बाद मूर्ति विसर्जन किया गया । कुछ ग्रामीणों मुरल शर्मा, अनिल शर्मा सहित दर्जनों व्यक्तियों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौशाला मेला कमेटी के द्वारा गौशाला मेला का आयोजन किया गया जो आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। आपको बताते चलें कि गौशाला मंदिर में बने राधे कृष्ण की प्रतिमा देखने योग्य था।मेला में राधा कृष्ण गौ माता एवं चरवाहा की प्रतिमा देखने योग्य था ।

उल्लेखनीय है कि हमारे पुराणों में भी भारतीय संस्कृति ऐसी है कि जहां सृष्टि की सारी वस्तु पूजनीय और नमस्कृत्य माना गया है। इसमें गौ पूजन सर्वश्रेष्ठ है, जिसकी चर्चा हमारे वेद और ग्रन्थ में भी मिलते है।

Exit mobile version