आस्था का पर्व छठ पूजा पर भी नहीं मिल पाया वेतन, शिक्षक परेशान ।

समस्तीपुर :- आस्था का महा पर्व छठ पूजा, नहाय खाय के साथ अब शुरू हो चूका है, जिले के हरेक परिवार में खुशीयां छा गई है बाजार में खरीदारी जारी है । अपने अपने परिवार के छोटे बड़े बूजूर्ग के लिए नए नए कपड़े और अन्य सामानों की खरीदारी कर रहे हैं ,लेकिन वेतनाभाव में जिले के नियोजित शिक्षक परिवार पैसे के लिए तरस रहे हैं |आजतक ऊनकी आस लगी थी कि हमारे पास भी वेतन जरूर आयगा और हमभी अपनें बच्चों खुशीयों का समान खरीदेंगें, लेकिन उनके हाथों निराशा हीं लगी |उधार की बात करें तो लगातार दो महीनों से वेतन नहीं मिलपाने के कारण दुकानदार भी उधार देने में सकुचा रहे हैं |इसी बाबत टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट समस्तीपुर के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू नें बताया कि सरकार केवल घोषणा करती है, वेतन मिले ना मिले अखवार में जरूर आ जाता है, पिछले दिनों हीं अखवार में आया कि अक्टूबर माह में अग्रिम भुगतान कर दिया जायगा |

जहां राज्य के कर्मचारियों का अक्टूबर माह का भूगतान हो चूका है वहीं राज्य के नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं किया जाना शिक्षक परिवार के साथ खिलवाड़ हीं कहा जायगा |कहीं ना कहीं सरकारी स्कूली शिक्षा पर हीं इसे आघात समझा जायगा |संघ के महासचिव जयप्रकाश भगत, कोषाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, सचिव रंजीत कुमार रमन, सुजीत कुमार ठाकुर, विकास कुमार, उपाध्यक्ष बिरदेलाल यादव, धर्मवीर कुमार, मीडिया प्रभारी मो. ईमरान आदि वेतन नहीं मिलने पर आपत्ति जताई है |

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *