Site icon Sabki Khabar

सदर एसडीओ के द्वारा अवैध पटाखा दुकान में किया गया छापामारी,कई दुकानों से अवैध पटाखा ज़ब्त ।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया शहर में अनुमंडल पदाधिकारी गया सदर इंद्रवीर कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर पारस नाथ साहू के द्वारा गया शहर में अवैध रूप से चलाए जा रहे पटाखों की दुकान एवम् अवैध भंडार पर आौचक छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान चार अवैध पटाखा भंडार पाया गया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दुर्गाबाड़ी क्षेत्र में आवासीय परिसर में लाखों के पटाखों को भंडारित किया गया पाया गया है। यह पटाका का भंडारण नाजो के द्वारा किया गया था। पटाखों के भंडारण का कोई वैध कागजात पटाखा मालिक के द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है। पूरे भंडार को सील किया गया एवम् अंचलाधिकारी नगर व थानाध्यक्ष सिविल लाइन को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही प्राप्त सुचना पर कोतवाली थाना क्षेत्र में बैंक रोड में भी अवैध पटाखे के भंडारण पर छापेमारी की गई एवम् लाखों के पटाखे जब्त करते हुए भण्डार को सील कर दिया गया है। आगे यह बताया गया कि यह भण्डार गया फायर वर्क्स का है। इस स्थल पर भंडारण के अनुमति के सम्बंध में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसके अलावा प्राप्त सुचना पर कंडी में छापेमारी करने पर दो पटाखा भण्डार पाया गया है। उनपर भी कारवाई की जा रही है।

 

सारी घटना की वीडियोग्राफी कराते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अवैध पटाखों की दुकान एवम् भण्डार के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है। जब्त व सील किए गए पटाखों की अनुमानित मूल्य 75 लाख से अधिक की बताई जा रही है। इस अभियान में अंचलाधिकारी नगर, थानाध्यक्ष सिविल लाइन व कोतवाली तथा राजस्व पदाधिकारी नगर उपस्थित थे। छापेमारी के बाद सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को अपने अपने क्षेत्र में लगातार अवैध पटाखों पर लगातार छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version