महुआ डिगरा चौर से देशी शराब धंधेबाज का अवैध महुआ शराब निर्माण फैक्ट्री धराया।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
 (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र में देसी शराब धंधेबाजों ने अवैध महुआ शराब निर्माण फैक्ट्री से गैस सिलेंडर आदि सामानों की चोरी का आरोप लगा ओपी क्षेत्र के अमारी पंचायत के मुसहरी टोला के एक महादलित युवक को पकड़कर 24 घंटे हाथ पांव बांधकर पानी में बौठाकर रखा और करंट भी लगाया। हद पार करते हुए अवैध शराब धंधेबाजों ने युवक के शरीर पर एसीड भी छिड़क दिया। 24 घंटे बाद सूचना पर स्थानीय सरपंच एवं छौड़ाही पुलिस ने ग्रामीणों के साथ घेराबंदी कर युवक को छुड़ा इलाज के लिए पीएचसी छौड़ाही में भर्ती कराया। मौके से तैयार महुआ शराब के साथ एक धंधेबाज भी धरा गया है। मुसहर बस्ती के लोग थाने पर पहुंच आरोपित पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।घटना के संदर्भ में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के अमारी पंचायत के वार्ड नंबर सात मुशहरी टोला निवासी कालीचरण सदा के पुत्र बिनोद सदा का कहना है कि अमारी गांव निवासी फुलेन महतो एवं मनोज यादव पंचायत के महुआ डिगरी चौरी में दर्जनभर गैस सिलेंडर एवं चूल्हा लगाकर अवैध रूप से महुआ दारू बनाकर जिले भर में बेचते हैं। उस जगह से गैस सिलेंडर एवं शराब बनाने का बर्तन दो दिन पहले चोरी हो गई थी। शराब धंधेबाज चोरी का आरोप मुसहरी बस्ती के लोगों पर लगा कर प्रताड़ित कर रहे थे। गुरुवार संध्या फूलेन महतो एवं मनोज यादव उन्हें जबरदस्ती उठाकर चौरी ले जाकर जबरदस्ती दारू पिला हाथ पांव बांधकर चौरी के पानी में बैठाए रख चोरी कबूलने का दवाब देते रहे। इस बीच बिजली करंट का भी कई वार झटका दिया गया। चोरी कबूल नहीं कबूल पर क्रूरता करते हुए शराब धंधेवाजों ने उनके हाथ पर कई जगह एसीड भी डाल जला दिया दिया।

घायल युवक का कहना है कि शुक्रवार रात तक घर नहीं लौटने पर उनके स्वजनों, सरपंच ने छौड़ाही पुलिस के साथ इस जगह आ उन्हें मुक्त कराया। इस दौरान एक नाबालिग शराब धंधेबाज को भी पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। वहीं 40 लीटर से ज्यादा तैयार महुआ दारू भी पुलिस ने बरामद किया। जबकि सैकड़ों लीटर कच्चा माल, अर्ध निर्मित शराब नष्ट कर दिया गया।दूसरी तरफ घायल युवक के स्वजन एवं ग्रामीण छौड़ाही ओपी पहुंच गए ।इन लोगों का कहना था कि शराब धंधेबाज बौखलाए हुए हैं। महिलाओं के साथ मारपीट कर रहे हैं ।कई चोटिल हो गए हैं। जल्द से जल्द अवैध शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया जाए। छौड़ाही पुलिस ने आश्वासन देकर घायलों को इलाज करवाने को भेज दिया।इस संदर्भ में छौड़ाही पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *