Site icon Sabki Khabar

प्रखंड प्रमुख के कार्यशैली को लेकर उप प्रमुख समेत पंचायत समिति सदस्य में आक्रोश व्याप्त।

राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट।

प्रखंड प्रमुख के पुत्र के कार्यशैली को देखकर उप प्रमुख गोतमी देवी समेत पंचायत समिति सदस्यों में नाराजगी व्याप्त है। मालूम हो कि प्रखंड प्रमुख सरोजिनी देवी के द्वारा पंचायत समिति सदस्यों को योजना देने के नाम पर पहले कमीशन की मांग कर देते हैं, तब पंचायत समिति सदस्यों को योजना दी जाती है। जिसको लेकर 18 पंचायत समिति सदस्यों में आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में उप प्रमुख गोतमी देवी ने बताई की यदि पंचायत समिति सदस्यों में जिस योजना को पास किया जाता है। उस योजना में प्रखंड प्रमुख के पुत्र के द्वारा हेराफेरी की जाती है यहां तक कि अपने निकटतम पंचायत समिति सदस्यों को योजना दी जाती है। आगे उन्होंने बताया कि हर योजना में 42 पर्सेंट कमीशन की मांग करते हैं।

वही कमीशन है नहीं दिए जाने पर योजना में कटौती की जाती है। नाम नहीं छापने की शर्त पर पंचायत समिति सदस्यों ने बताया कि आईटी भवन के समीप पंचायत समिति सदस्य के फंद से यात्री सेठ बनाई जाएगी। जिसको लेकर पंचायत समिति सदस्यों में नाराजगी व्याप्त है।

Exit mobile version