Site icon Sabki Khabar

बखड्डा गॉव मे भूमि विवाद को लेकर के 6 व्यक्ति हुआ घायल, जिसमें एक का हालत नाजुक, पीएचसी छौडाही में इलाज जारी।

विनोद शर्मा की रिपोर्ट।

(बेगूसराय) : छौराही ओपी क्षेत्र के बखड्डा गांव में शुक्रवार को महिला द्वारा पड़ोसी को भूमि माफी कराकर घर बनाने की सलाह देना महंगा पड़ गया। पड़ोसियों ने खंती से वार कर महिला का सर फोड़ दिया। अन्य स्वजनों की भी पिटाई कर दी। गंभीर स्थिति में महिला एवं उनके घायल पांच अन्य स्वजनों का इलाज पीएचसी छौड़ाही में चल रहा है। घटना के संदर्भ में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के बखड्डा गांव निवासी सुरेंद्र ठाकुर की पत्नी पूनम देवी ने प्राथमिकी में कहा है कि उनके पति बाहर रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर उनकी जमीन पर पड़ोसी कारी ठाकुर एवं मिंटू ठाकुर घर बनाने हेतु दीवार खड़ा कर रहे थे। उन्होंने दीवार खड़ी करने से मना करते हुए पहले भूमि की मापी करवा लेने फिर घर बनाने की सलाह दी। लेकिन आरोपित भूमि माफी कराने के बजाय लाठी डंडा लोहे की राड लिए उनके घर में घुसकर ताबड़तोड़ पिटाई करने लगे।

प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपित ने खंती से महिला के ऊपर प्रहार किया तो अपनी मां को बचाने 20 वर्षीय मनीषा कुमारी आगे आ गई। मनीषा के सर पर खंती का जोरदार प्रहार हुआ। जिससे उसका सर फट गया और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद आरोपितों ने खंती वाला घातक से ताबड़तोड़ प्रहार कर महिला पूनम देवी, पुत्री रानी कुमारी,रितू कुमारी, मौसम कुमारी पुत्र कमलनयन कुमार एवं राजू कुमार को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हल्ला गुल्ला सुना गांव के लोग जुटे और मामला शांत करवा घायलों को इलाज के लिए पीएचसी छौड़ाही में भर्ती करवा दिया।

Exit mobile version