रोसडा़ :- चहक कार्यक्रम के तहत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा समेत रोसडा़ प्रखंड के सभी विद्यालयों में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन समारोहपूर्वक किया गया |विद्यालय में वर्ग 01में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावककों की बैठक बुलाई गई जिसमें विद्यालय के शिक्षा में बेहतर सुधार हेतु सभी अभिभावकों ने अपने विचार रखे, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्री सिकन्दर राम नें किया |संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने बताया कि आप सभी अपनें बच्चों को ससमय, साफ-सूथरे, व ड्रेस में हर दिन विद्यालय भेजें, एवं घर पे कम से कम दो घंटे अपने बच्चों पर ध्यान देते हैं तो आपके बच्चे हर हाल में बेहतर बनेंगें |
कार्यक्रम में वर्ग 01 की वर्ग शिक्षिका श्रीमती सुनीता कुमारी के नेतृत्व में छात्रों नें गतिविधि आधारित कविता का वाचन किया | कार्यक्रम को ग्राम पंचायत राज जहांगीरपुर दक्षिण के मुखिया श्री शंभु सिंह, प्रखंड स्वच्छता संमन्व्यक श्री संजय सिंह ,टुन्नु सिंह आदि ने संबोधित किया |कार्यक्रम में हरेराम सिंह, प्रीति कुमारी ,शोभा कुमारी, सविता कुमारी ,मो.अनसार आलम, राजीव कुमार, विवेक कुमार, अवधेश महतो,रामप्रवेश दास,जीवछ दास,पिंकी देवी, रूपा देवी, चन्दा देवी,गंगा सहनी, आसमा खातून, बुच्ची देवी आदि मौजूद थे |
Leave a Reply