बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा गांव में 4 माह से फरार चल रहे हत्या मामले के आरोपी के घरों को न्यायालय के आदेश अनुसार पुलिस के समक्ष कुर्की जब्ती किया गया। वही कुर्की जब्ती होने से हत्या आरोपी में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि बीते 17 जून 2022 को 45 वर्षीय कैलाश यादव के पत्नी इंदिरा देवी को महज 4 इंच जमीन को लेकर धर्मवीर कुमार गोली मारकर निर्मम हत्या कर दिया था, तब से उक्त आरोपी फरार चल रहे थे। उक्त मामले में मृतक इंदिरा देवी के पति कैलाश यादव ने 17 व्यक्ति के ऊपर मामला दर्ज कराया था। जिसमें मुख्य आरोपी धर्मवीर कुमार एवं किरण देवी थी जो पुलिस के नजर से छुपकर चल रहे थे। लेकिन न्यायालय के आदेश अनुसार बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने अपने पुलिस बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचकर कुर्की जब्ती किए।
मौके पर बेलदौर थाना के एसआई जय प्रकाश सिंह, एलटीएस पदाधिकारी अनिल कुमार, बाजरा प्रभारी शिव कुमार यादव, चंदन कुमार, गौतम कुमार, राजीव कुमार, लाल बिहारी कुमार, एएसआई उदय मंडल समेत पुलिस बल मौजूद थे। इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश ने बताया कि बेलदौर थाना कांड संख्या 128/22 के नामजद आरोपी के घरों को न्यायालय के आदेश अनुसार कुर्की जब्ती किया गया। बताते चलें कि इंदिरा देवी के मुख्य हत्यारा धर्मवीर कुमार करीब 4 माह से फरार चल रहे हैं। जिस कारण पुलिस ने घर पर पहुंचकर कुर्की जब्ती किया।
Leave a Reply