Site icon Sabki Khabar

प्रखंड प्रमुख पर अधिक कमीशन मांगने का पंचायत समिति सदस्य ने लगाया आरोप।

राजकमल क़ुमार की रिपोर्ट
खगड़िया:-पंचायत समिति सदस्यों ने अधिक कमीशन का आरोप प्रमुख के ऊपर लगाते हुए बैठक को बहिष्कार कर दिया। मालूम हो कि बुधवार को प्रखंड मुख्यालय अवस्थित आईटी भवन में पंचायत समिति सदस्यों का बैठक होने वाला था। वहीं उक्त बैठक को लेकर आधे दर्जन मुखिया, दो पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए, जब पंचायत समिति सदस्य सभागार कक्ष में बैठक में भाग लेने पहुंचे तो प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा हस्ताक्षर करने का निर्देश दिया। इसी दौरान इतमादी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मुनेश कुमार ने उक्त सभागार कक्ष में उठकर प्रखंड विकास पदाधिकारी को कहा कि हम लोग हस्ताक्षर नहीं करेंगे। हम लोग बैठक का बहिष्कार करते हैं। वहीं उक्त बात को सुनते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि जब तक कॉलम पूरा नहीं होगा तो पंचायत समिति सदस्य का बैठक स्थगित कर दी जाती है। इसी दौरान 18 पंचायत समिति सदस्यों ने कहा कि ठीक है बैठक को स्थगित कर दीजिए। वही सभी पंचायत समिति सदस्य सभागार कक्ष से बाहर निकलकर उप प्रमुख गोतमी देवी के अध्यक्षता में सभी पंचायत समिति सदस्य अपना आवेदन देकर आईटी भवन से चलते बने। वही पंचायत समिति सदस्य का कहना है कि प्रखंड प्रमुख के सरोजनी देवी पुत्र संजय कुमार हर योजना में अधिक कमीशन की मांग करते हैं।

बैठक में जो योजना पास होता है अपने मनमानी के आधार पर योजना पंचायत समिति सदस्य को दी जाती है। उक्त मामले को लेकर प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य में प्रखंड प्रमुख के ऊपर आक्रोश व्याप्त है। मौके पर पंचायत समिति सदस्य रविंद्र चौधरी, राजीव पंडित, लक्षी सिंह, रजनी देवी, रंजू देवी, आनंद रंजन सिंह, पूनम देवी, बबलू झा समेत दर्जनों पंचायत समिति सदस्य उपस्थित थे। वही प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि कॉलम पूरा नहीं होने के कारण बैठक को स्थगित कर दी गई।

Exit mobile version