Site icon Sabki Khabar

शिक्षा विभाग की प्रखंड स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक संपन्न।

रोसड़ा स्थानीय +2 उच्च विद्यालय रोसडा़ के प्रांगण में शिक्षा विभाग की मासिक प्रखंड स्तरीय बैठक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रोसड़ा श्री अखिलेश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई  बैठक में माइक्रोइमप्रूवमेंट प्रोजेक्ट पर विशेष चर्चा हुई वक्ताओं ने कहा कि इसके माध्यम से सरकारी विद्यालयों को बेहतर बनाया जा सकता है । इस कार्यक्रम के तहत 20अक्टूबर को प्रत्येक विद्यालयों में चहक के तहत अभिभावक बैठक रखी गई है । संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रोसरा श्री अनुरंजन कुमार नें स्वच्छता अभियान पर विशेष चर्चा करते हुए कहा कि आगामी 30 अक्टूबर तक प्रखंड स्तर पर सभी शौचालय विहिन परिवारों के लिए शौचालय के लिए ऑनलाइन कर भूगतान कर दिया जायगा जिसमें विद्यालय के शिक्षको एवं छात्र छात्राओं की सहयोग की आवश्यकता है, उन्होनें यह भी कहा कि 15वीं वित्त आयोग से ग्रामपंचायत के मुखिया के माध्यम से प्रखंड के सभी विद्यालयों में शौचालय की निर्माण करवाया जायगा | शिक्षक संगठन के तरफ से विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण सुधार हेतु सुझाव देते हुए टीईटी-एसटीटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ने बताया कि विद्यालय में शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु मूलभूत समस्यों के साथ शिक्षकों के समस्याओं पर भी विभाग को ध्यान देना होगा ससमय वेतन व 15%वेतन वृद्धि एरियर का भूगतान ,नवनियुक्त शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण अत्यावश्यक है|संगठन की ओर से इसी आशय का एक मांगपत्र सचिव प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा बीईओ को हस्तगत कराया गया|

बैठक में मध्याह्न प्रभारी प्रमोद कुमार राय,प्रखंड स्वच्छता समन्वयक संजीब कुमार, प्रदीप कुमार शर्मा ,अरूण भगत, विनय कुमार, चैतन्य कुमार सिंह, एकनाथपौद्दार , श्वेता कुमारी ,राजकुमारी सिंह, फरहाना खातून ,प्रेमचंद ,प्रमोद कुमार, मनोज कुमार, दीपक कुमार, सुमन कुमार ,राजू कुमार,सिकन्दर राम आदि रोसरा प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक इस बैठक में मौजूद थे|

Exit mobile version