धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया नगर निगम आयुक्त कार्यालय में छठ पूजा व दीपावली को लेकर नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई
जिसमें उप नगर आयुक्त, नोडल पदाधिकारी सफाई एवं विनोद प्रसाद सहायक अभियंता उपस्थित थे।
जिसपर नगर आयुक्त ने निर्देश दिया गया की दीपावली एवं छठ पर सभी पथों, घाटों एवं अर्घ्य वाले सरोवरों की अच्छी तरह से साफ सफाई कराई जाय, बिहार का महान पर्व छठ पर्व पर पूर्व वर्षों की भांति 29 घाट तालाबों पर प्रकाश, चेंजिंग रूम, वॉच टावर, कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ नदी में छतवर्तियों के लिए पार पथ बनाने का निर्देश भी दिया गया है।
शहर में डेंगू के बढ़ रहे मामले के मद्देनजर सभी वार्डों में फॉगिंग एवं मच्छर के लार्वा के मारने वाले रसायन का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है।, डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में सघन रूप से छिड़काव एवं फॉगिंग कराने का निर्देश दिया गया है