Site icon Sabki Khabar

पश्चिम चंपारण के चनपटिया पहुंचे प्रशांत किशोर, कहा- मुझे नेता नहीं बनना, मेरा मकसद व्यवस्था परिवर्तन

जन सुराज पदयात्रा के 14वें दिन आज प्रशांत किशोर सैकड़ों पदयात्रियों के साथ सिकटा प्रखंड के दुखीछापर से चलकर चपाटिया पहुंचे। इस बीच पदयात्रा का हुजूम डकही, पटरेहवां टोला, बैशखवा, टेंगरहियां, बकुलहर, फतेहपुर और पिपरा पंचायतों से गुजरते हुए रात्रि विश्राम के लिए चनपटिया कैंप पहुंची। प्रशांत किशोर और उनके साथ चल रहे सैकड़ों पदयात्रियों ने लगभग 17 किमी का सफर पैदल चलकर तय किया। आज के दिन की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना से हुई इसके बाद प्रशांत किशोर ने पदयात्रा शिविर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस माटी,राज्य से आते हैं, वहां के लोगों की दुर्दशा को जन सुराज के माध्यम से दूर करने का संकल्प है। इसके बाद पदयात्रा आगे बढ़ते हुए डकही गांव पहुंची, जहां प्रशांत किशोर सहित सभी पदयात्रियों का स्वागत किया व जन सुराज के विचार पर चर्चा की।

प्रशांत किशोर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे नेता नहीं बनाना है, हमारा मकसद व्यवस्था परिवर्तन सिकटा प्रखंड के डकही ग्राम में आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार की राजनीति में विकल्पहीन है।  एक तरफ भाजपा है तो दूसरी तरफ लालू और नीतीश। बिहार में विकल्प बनाने के लिए लोग विदेश से नहीं आएंगे। हम आपको मिलकर ही बेहतर प्रयास करना होगा ताकि लोग बिहार की राजनीति में अच्छे लोग चुन कर आएं और जिस व्यवस्था परिवर्तन का उद्देश्य लेकर हम पदयात्रा पर निकलें उसे हासिल किया जा सके

Exit mobile version