रोसड़ा थाना के पुलिस बल अहले सुबह गुप्त सूचना पर दो बाइक चोर को चोरी के बुलेट के साथ रोसड़ा बूढ़ी गंडक नदी गंडकीनाथ के पास दो युवक को संदिग्ध हालत में घूमते देख स्थानीय लोगों ने युवक से पूछताछ किया तो दोनों युवक ने मोटरसाइकिल बेचने की बात बताया।बुलेट मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट पर पुलिस का सिंबल देख संदेह होने पर लोगों ने युवक को पकड़कर रोसड़ा पुलिस को सूचना दिया। । सूचना पर पहुंचे रोसड़ा थाना के एएसआई मनीष कुमार, एएसआई प्रमोद कुमार प्रभाकर, एएसआई शशीकांत ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया।थाना पर लाकर पूछताछ दौरान युवक धीरज कुमार ने बरामद मोटरसाइकिल बुलेट के संबंध में बताया।हसनपुर थाना में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर रवि कांत का है।
बताया जा रहा है हसनपुर थाना के एएसआई का बुलेट बाइक थाना परिसर से चुरा ले गया व चोरी के बुलेट को रोसड़ा में बेचने के लिए आया था । सूत्रों ने ये भी बताया कि महज 65 हजार रुपये में बुलेट की सौदा तय किया था उसी दौरान मॉर्निंग वॉक करने वाले आम राहगीरों को बुलेट बाइक के नंबर प्लेट पर नजर पड़ा उस नंबर प्लेट पर पुलिस का सिंबल देख संदेह हुआ और रोसड़ा पुलिस को इसकी सूचना दी। रोसड़ा थानाध्यक्ष रामशीष कामती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली बूढ़ी गंडक नदी स्थित गण्डकी नाथ घाट से दो लोग चोरी के बुलेट बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोर की पहचान हसनपुर बाजार निवासी सीतेश साह का पुत्र धीरज कुमार और मोहम्मद मुन्ना का पुत्र मोहम्मद शाहिद के रूप में किया गया हैं।
Leave a Reply