Site icon Sabki Khabar

लोगों में दिखा नवरात्रि मनाने का उत्साह, बारिश के कारण भी उत्साह नहीं हुआ कम

निशा सिंह की रिपोर्ट:-

दुर्गापुर: हर साल देशभर में लोगों में नवरात्रि मनाने का उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन दुर्गा पूजा को लेकर पश्चिम बंगाल कई मायनों में खास रहा है। पश्चिम बंगाल में हर साल भव्य सजावट के साथ दुर्गा पूजा के पंडाल बनाये जाते है और इसे देखने के लिए बंगाल भर में लोगों की काफी भीड़ उमड़ती दिखती है। पिछले साल कोरोना के वजह से पश्चिम बंगाल के कुछ क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के पंडालों को काफी सामान्य रखा गया था लेकिन इस साल वहां भी भव्य सजावट के साथ पंडाल बनाये गए। आज नवरात्रि की ‘महानवमी’ पर पूजा पंडालों में काफी भीड़ देखने को मिली। हालांकि हल्की बारिश के कारण ट्रैफिक जाम हो रहा था जिस कारण लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा, फिर भी लोगों में दुर्गापूजा का उत्साह कम नहीं हुआ।

महानवमी के बाद विजयदशमी मनाया जाता है जिसमें मां दुर्गा की मुर्ति को विसर्जन के लिए ले जाया जाता है। विजयदशमी के दिन पूरे बंगाल में सिंदूर खेला मनाया जाता है। उस दिन सभी सुहागिन महिलाएं मां दुर्गा को सिंदूर चढ़ाती हैं और सभी महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाते हुए सिंदूर खेला उत्सव को मनाती है।

Exit mobile version