धीरज गुप्ता कि
गया मेआज जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव अतरी विधानसभा के बेलारू पहुचे जहा विकास कुमार की निर्मम हत्या कर दी गई आज उसके परिजनों से मिले इनके साथ जाप नेता राजीव कुमार कन्हैया भी सामिल थे। जन अधिकार पार्टी सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि मगध अपराध का यूनिवर्सिटी बन गया है जिस तरह इस गरीब परिवार के बच्चा को सरकार और माफियाओं के संरक्षण में दिन के उजाले में गोलियां का शिकार बनाया गया ये आक्रोश का विषय है।
तुरंत ही उन्होंने गया के पुलिस अधीक्षक से बात कर अविलंब अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग की और गरीब परिवार को 100000 रुपया अपने ओर से मदद की और सरकार से 200000 रुपये देने की मांग की है उन्होंने ये भी कहा कि अब ये परिवार की लड़ाई मेरी है जो करना होगा करूंगा इस मौके पर प्रेम यादव, अविनाश कुमार मुकेश ,नारायण, बिनोद कुमार मरांडी, मोनू कुमार, संतोष यादव आदि अनेक लोग थे!