205 कोबरा एवं 29वीं एसएसबी को मिली बड़ी ,कामयाबी, नक्सली मन्सूबा ध्वस्त।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।

गया:- छकरबंधा के जंगली क्षेत्रों में नक्सल संगठन के खिलाफ चलाए जा रहे नक्सल
विरोधी अभियान के क्रम में दिनांक- 25/09/2022 को 205 बटालियन कोबरा ने 29
बटा. एस.एस.बी व स्थानीय पुलिस के साथ बांसडीह ( थाना- मदनपुर, जिला – औरंगाबाद)
के क्षेत्र में किये गये अभियान के दौरान 205 कोबरा को बड़ी कामयाबी मिली है। नक्सली
द्वारा छिपाये गए भारी मात्रा में कारतूस, हथियार के हिस्से पुर्जे व विस्फोटक बनाने की
सामग्री सहित अन्य सामग्री को सुरक्षाबलों द्वारा जप्त किया गया है। बरामद किए गए
गोला बारूद में 7.62 एम एम एस. एल. आर कारतूस – 1068 नग, 315 रायफल का
कारतुस – 02 नग, एक्सट्रैक्टर्स 315 रायफल का – 13 नग वोल्ट 315 रायफल का – 13
नग, एस०एल०आर मैंगजीन – 05 नग, इंसास मैंगजीन – 11 नग 315 रायफल मैंगजीन
– 23 नग, स्टील का बड़ा बक्सा – 01 नग, प्लास्टिक का बक्सा – 01 नग, लोहा का बड़ा
बक्सा– 02 नग, यूरिया – 1500 किलो, इलेक्ट्रीक डेटोनेटर – 1000 नग, एल्यूमिनियम
पाउडर–35 किलो लगभग, इत्यादि है। 205 कोबरा ने 29 एस.एस. बी व स्थानीय पुलिसके साथ संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान करके नक्सलियों के इस तरह के बड़े मंसूबों को ध्वस्त किया गया है।

पूरा अभियान कमांडेण्ट- 205 कोबरा व कमाण्डेण्ट, 29 बटालियन एस.
एस. बी के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सी.
आर.पी.एफ गया के निर्देशन / पर्यवेक्षण में चलाया गया। 205 कोबरा बटालियन के द्वारा
चकरबंधा जंगली क्षेत्र में लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान से नक्सलियों
को भारी मात्रा में नुकसान उठाना पड़ रहा है जिससे कि नक्सल अपने चकरबंधा जैसे स्थायी शरण स्थली को छोड़कर किसी अन्य इलाके में शरण लेने को मजबूर हो गए है
और स्थानीय जनता में सुरक्षा की भावना पैदा हो गयी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *