Site icon Sabki Khabar

अक्षय वट बेदी पर रोटरी क्लब के द्वारा शिविर का समापन,पुलिस अधीक्षक को किया गया सम्मानित

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया के अक्षय वट वेदी पर पूरे 15 दिनों तक रोटरी क्लब ऑफ गया मगध के द्वारा लगाए गए देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए लगाए गए निशुल्क सेवा शिविर में आज समापन के दिन तक लगभग 8000 लोगों को मुफ्त दवा , ठंडा पानी , चाय बिस्किट और नींबू पानी की सेवा प्रदान की गई। आज समापन समारोह के मौके पर गया की तेजतर्रार एसएसपी हरप्रीत कौर को रोटरी क्लब आफ गया मगध द्वारा बेहतर पुलिस व्यवस्था के लिए रोटरी क्लब ऑफ गया मगध के नेतृत्वकर्ता प्रसिद्ध समाजसेवी अशोक दा उर्फ अशोक कुमार सिंह द्वारा सम्मानित किया गया है। इस समापन समारोह के अवसर पर एसएसपी श्रीमती हरप्रीत कौर ने रोटरी क्लब ऑफ मगध के द्वारा अक्षय वट वेदी पर पूरे एक पखवाड़े तक देश विदेश से आए तीर्थयात्रियों के निशुल्क और निस्वार्थ सेवा की भूरी भूरी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाजसेवी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित यह शिविर अपनी सार्थक भूमिका निभाई है।

इसके लिए हम पुलिस प्रशासन की ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते हैं। अक्षय वट बेदी पर आयोजित रोटरी क्लब ऑफ गया मगर द्वारा आयोजित निशुल्क सेवा शिविर में संपूर्ण 15 दिनों तक निस्वार्थ सेवा भाव से अपनी अहम भूमिका निभाने वालों में प्रमुख तौर पर अजय बाबा , रवि सिंह, संतोष सिंह, प्रमोद गिरी, राजीव कुमार आदि ने अहम भूमिका निभाई है।

Exit mobile version