Site icon Sabki Khabar

नगर आयुक्त ने दशहरा,छठ पर्व को लेकर साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था पर गम्भीरता से लेते हुए निर्देश दिए ।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
 गया में आने वाले हिन्दू धर्म के महापर्व को गम्भीरता से लेते हुए आज  अभिलाषा शर्मा  , नगर आयुक्त गया द्वारा गया नगर निगम कार्यालय में आगामी  दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली, छठ पर्व के अवसर पर साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं पेयजल की समीक्षा बैठक की गई है। जिसमें सभी उप नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता,सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता ने भाग लिया गया है इसमें नगर आयुक्त ने निर्देश दिया गया की गांधी मैदान में लगाए गए टेंट सिटी को हटाने पर गढ़ा हो जायेगा जिसे ठीक करवाएंगे। सफाई करवाएंगे, पूर्व की भांति गांधी मैदान के सभी गेट पर प्रकाश की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया गया है, कार्यपालक अभियंता जल पार्षद को टैंकर के माध्यम से चिन्हित जगहों पर पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।,

संपूर्ण निगम क्षेत्र की अच्छी तरह से सफाई करने का निर्देश नोडल अधिकारी सफाई को दिया गया है जिससे ताकि कहीं से शिकायत नहीं आए,वही विसर्जन स्थल रुक्मिणी तालाब की सफाई, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया है।

Exit mobile version