धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया:- पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जयंती (25 सितम्बर 2022) के अवसर पर दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्विद्यालय (सीयूएसबी) के ऐतिहासिक एवं पुरातत्त्व विभाग द्वारा एकात्म मानववाद के पंचदिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ पुष्पांजलि कार्यक्रम के रूप में किया गया | इस अवसर पर विवि के प्रशासनिक विभाग में कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाया |
उनके साथ ऐतिहासिक एवं पुरातत्त्व विभाग के प्राध्यापकगण डॉ. नीरज कुमार सिंह, डॉ. अनिल कुमार, उप कुलसचिव प्रतीश कुमार दास अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पंडित दीन दयाल के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की | इस मोके पर विश्वविद्यालय के शोधार्थी एवं विद्यार्थियों ने प्रशासनिक भवन में उपस्थित हो कर कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान किया |इस अवसर पर इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. नीरज कुमार सिंह ने दीन दयाल उपाध्याय के जीवन एवं उनके योगदान के बारे में बताया | आगे ऐतिहासिक अध्ययन एवं पुरातत्व विभाग के सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनिल कुमार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित “एकात्म मानववाद पांच दिवसीय कार्यक्रम” के रूपरेखा को साझा किया |
उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय का अंत्योदय दर्शन विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित किया जा रहा हैं | अंतिम दिन समापन समारोह सह व्याख्यान कार्यक्रम के तहत “एकात्म मानववाद एवं समसामयिक भारत” विषय पर माननीय कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह अपनी व्याख्यान देंगे | इसी अवसर पर माननीय कुलपति भाषण प्रतियोगिता के विजेता को पुरस्कार से सम्मानित करेंगे और इस पांच दिवसीय कार्यक्रम का औपचारिक समापन होगा |