Site icon Sabki Khabar

स्नातक ग्रेड के शिक्षकों का वरीयता निर्धारण करने की माँग को लेकर टीईटी शिक्षकों ने बीईओ को सौंपा ज्ञापन ।

बिथान-टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ(गोप गुट)प्रखंड इकाई बिथान का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार रमण के नेतृत्व में शुक्रवार को बीईओ से मिलकर 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा।
  मांग पत्र में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित स्नातक ग्रेड के शिक्षकों का वरीयता निर्धारण करने,वरीयता संबंधी विभागीय पत्र निर्गत होने के बावजूद
उमवि सिरसिया,उमवि बेलौन,मवि पुसहो,उमवि पुसहो,मवि उजान,उमवि पार बखारी,उमवि मालसर,मवि लरझाघाट,उमवि सिहमा,उमवि परकोलिया,उमवि नरपा तथा मवि सोहमा में कार्यरत स्नातक ग्रेड के शिक्षकों का वरीयता बेसिक ग्रेड के शिक्षकों से भी नीचे निर्धारण किया जाना,चार माह से लंबित गुरु गोष्ठी का आयोजन शीघ्र करने,नव नियुक्त शिक्षकों का शिक्षकों का सेवा पुस्तिका संधारण अविलंब कराने, वर्ष 2015 में बहाल सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर करने,बीआरसी की लचर व्यवस्था को ठीक करने, लेखापाल के भूमिका को मर्यादित करने आदि शामिल है।

मांग पत्र सौंपने के पश्चात शिक्षक नेताओं ने कहा यदि शिक्षा और शिक्षक हित में हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो दुर्गापूजा के बाद संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाते हुए बीआरसी में तालाबंदी किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की होगी। प्रतिनिधिमंडल में सचिव बालविजय कुमार, उपाध्यक्ष जयजय कुमार, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार प्रभाकर,उप सचिव राजेश कुमार,पंकज कुमार यादव,मिथुन कुमार राय,मुकेश राय,मो.फरहान आदि शामिल थे।

Exit mobile version