Site icon Sabki Khabar

जदयू महानगर द्वारा हर प्रखण्ड मे सतर्कता व जागरुकता अभियान ।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया‌:- जिला जदयू कार्यालय एवं  महानगर जदयू कार्यालय में बिहार प्रदेश जदयू पार्टी द्वारा 27 सितंबर 2022 को गया जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों पर सतर्कता एवं जागरूकता मार्ग निकालने के लिए जदयू जिलाध्यक्ष  द्वारिका प्रसाद एवं जदयू महानगर जिलाध्यक्ष राजू बरनवाल ने संयुक्त रुप से पूर्व विधायक कृष्ण नंदन यादव  की मौजूदगी में पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है गया जिला पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद  ने आरोप लगाया कि भाजपा देश में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना चाहती है जदयू के इस मार्च का मकसद भाजपा की साजिश का पर्दाफाश करना है इस मार्च का उद्देश्य केंद्र सरकार की नीतियों एवं उसके मंसूबे के बारे में लोगों को अवगत कराना है आगे  उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आर एस एस के एजेंडे पर कार्य कर रही है संघीय ढांचे को नष्ट कर रही है लोकतंत्र की हत्या की जा रही है भारतीय संविधान इस तरह के एजेंडों को अनुमति नहीं देता,धर्मनिरपेक्षता हमारी सबसे बड़ी पूंजी है आज भारत की धर्मनिरपेक्षता खतरे में है।

बरनवाल जी ने भी कहा कि बीते 8 वर्षों में खाने से लेकर ईंधन तक की कीमतों में बेतहाशा तेजी के कारण गरीबों का चूल्हा जलना भी कठिन हो गया है भारत में पहली बार चावल आटा,दाल, छाछ,दही, पनीर इत्यादि पर जीएसटी लगाया गया है इससे गरीब को कुपोषण एवं भुखमरी के शिकार हो रहे हैं, देश में बेरोजगारी महंगाई भुखमरी एवं कुपोषण आज चरम पर है। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदीजी बोले कि महंगाई कम करेंगे पर महंगाई को बढ़ा दियें और यह भी कहा था कि करोड़ों लोगों को रोजगार दूंगा, पहले बड़े पैमाने पर रोजगार छीन लिया गया है। इन तमाम मुद्दों एवं गलत नीतियों का जदयू पुरजोर भर्त्सना करती है इसके विरोध में  पार्टी ने 27 सितंबर 2022 को प्रदेश के सभी प्रखंडों में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च आयोजित करने का जो निर्णय लिया गया है।इस निर्णय के द्वारा गया जिले के हर प्रखंडों में 11 बजे एवं सभी मुख्यालयों में 3 बजे जागरूकता मार्च निकाली जाएगी जो अंबेडकर पार्क से होते हुए जीबी रोड से निकलकर टावर चौक तक जाएगी उक्त मार्च में हमलोग आम-आवाम को केंद्र सरकार की गलत नीतियों से अवगत कराने का काम करेंगें।

Exit mobile version