बरनवाल जी ने भी कहा कि बीते 8 वर्षों में खाने से लेकर ईंधन तक की कीमतों में बेतहाशा तेजी के कारण गरीबों का चूल्हा जलना भी कठिन हो गया है भारत में पहली बार चावल आटा,दाल, छाछ,दही, पनीर इत्यादि पर जीएसटी लगाया गया है इससे गरीब को कुपोषण एवं भुखमरी के शिकार हो रहे हैं, देश में बेरोजगारी महंगाई भुखमरी एवं कुपोषण आज चरम पर है। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदीजी बोले कि महंगाई कम करेंगे पर महंगाई को बढ़ा दियें और यह भी कहा था कि करोड़ों लोगों को रोजगार दूंगा, पहले बड़े पैमाने पर रोजगार छीन लिया गया है। इन तमाम मुद्दों एवं गलत नीतियों का जदयू पुरजोर भर्त्सना करती है इसके विरोध में पार्टी ने 27 सितंबर 2022 को प्रदेश के सभी प्रखंडों में सतर्कता एवं जागरूकता मार्च आयोजित करने का जो निर्णय लिया गया है।इस निर्णय के द्वारा गया जिले के हर प्रखंडों में 11 बजे एवं सभी मुख्यालयों में 3 बजे जागरूकता मार्च निकाली जाएगी जो अंबेडकर पार्क से होते हुए जीबी रोड से निकलकर टावर चौक तक जाएगी उक्त मार्च में हमलोग आम-आवाम को केंद्र सरकार की गलत नीतियों से अवगत कराने का काम करेंगें।
Leave a Reply