Site icon Sabki Khabar

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर राजगीर में आयोजित।

 

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
  गया:- पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कार्यकताओं को बताएंगे कैसे बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन पर करना है काम बिगत कुछ दिनों में बिहार में जिस तरह की राजनीति हुई है उसमे बिहार की जनता चिराग पासवान में बिहार का भविष्य देख रही है जिसकी वजह से चिराग की पार्टी में कार्यकताओं की सहभागिता बढ़ी है खास कर युवा वर्ग चिराग के साथ जुड़कर अपना भविष्य का चिराग जलाने पर लगे हुए है पिछले 32 वर्षो में बिहार को शिक्षा, स्वास्थ और रोजगार के नाम पर कुछ नही मिला आज भी लगातार पलायन जारी है देश के कोने कोने में बिहार के लोग घर परिवार को छोड़कर काम करने पर विवश है, प्रशिक्षण शिविर कार्यकम नालंदा के राजगीर कनवेशन हॉल में चल रहा है पूरा शहर बैनर पोस्टर से पट गया है ऐसे में चिराग के सिपाही लोजपा प्रदेश सचिव पंकज कुमार सिंह द्वारा चिराग मॉडल के नाम से एक बैनर लगाया गया है जो काफी ट्रेंड कर रहा है लोग इस बैनर के समीप जाकर खूब सेल्फी ले रहे है।

पंकज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री जदयू के चिराग मॉडल का जवाब देते हुए यह बैनर लगाया है, इस बैनर में उन्होंने बताया कि बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट लागू कर कैसे चिराग मॉडल के जरिए बिहार को आगे ले जाया जाएगा,शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ के क्षेत्र में, रोजगार के क्षेत्र में उद्योग के क्षेत्र में, कृषि के क्षेत्र में,पलायन के क्षेत्र में कैसे काम कर बिहार को आगे ले जाएंगे।

Exit mobile version