संतोष राज :- न्यूज डिस्क
बिहार :- समस्तीपुर रोसड़ा आयुष मंत्रालय भारत सरकार से संबद्ध आरोग्य भारती के द्वारा गुरु वार को रोसरा में औषधीय पौधों की नर्सरी, खेती, फसल कटाई, प्रबंधन, प्रसंस्करण व विपणन विषय पर किसानों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय औषधीय पादप बोर्ड के क्षेत्रीय सह सुविधा केंद्र पूर्वी क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला में भाग लेने पहुंचे क्षेत्रीय किसानों को विशेषज्ञों द्वारा औषधीय पौधों की खेती कर अपनी आय 4 गुना तक बढ़ाने का टिप्स बताया गया। साथ ही औषधीय पौधों की खेती की तकनीकी जानकारी दी गई। कार्यशाला मे पहुंचे गवर्नमेंट महारानी भारतीय चिकित्सा संस्था दरभंगा के प्राचार्य डॉ दिनेश्वर प्रसाद, राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के वैज्ञानिक डॉ दिनेश राय, औषधीय पौधे उत्पादन संघ के मुख्य सचिव श्री कृष्ण प्रसाद, संजय बाला आदि ने किसानों को औषधीय पौधों के खेती की जानकारी देते हुए बताया कि पौधों की नर्सरी अगर सही तरीके से की जाए तो उसकी खेती और भी अच्छी हो सकती है।
विशेषज्ञों ने खेती के अलावा मूल्य संवर्धन और प्रसंस्करण एवं विपणन के तरीकों के बारे में किसानों को जागरूक किया। मौके पर आरोग्य भारती के प्रांत सचिव सुधीर प्रसाद, जिला सचिव रंजीत शाह, जिला अध्यक्ष ऋषि नारायण झा, जिला योग प्रमुख कृष्ण सारस्वत, फुलेंद्र कुमार सिंह आशु आदि लोगों ने अभी औषधीय खेती से होने वाले फायदों के बारे में किसानों को जानकारी दिए। कार्यशाला में काफी संख्या में क्षेत्रीय किसानों ने भाग लिया।