बिहार सरकार के महत्वकांक्षी योजना गली नली में लूट धड़ल्ले से हो रहा है। बताते चलें कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सकरोहर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 11 में जल निकासी नहीं रहने के कारण ग्रामीणों को पांव पैदल चलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें कि जब बारिश हो जाती है तो करीब 2 हफ्ते तक उक्त सड़क पर पानी जमा रहता है, पानी जमा रहने के कारण ग्रामीणों को आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है। विदित हो कि उक्त पीसीसी सड़क करीब 5 वर्ष पूर्व उक्त पंचायत के पूर्व मुखिया के द्वारा निर्माण कराया गया था, तब से ही उक्त सड़क पर पानी फंसा रहता है। मालूम हो कि उक्त पंचायत के वर्तमान मुखिया बबीता सम्राट ने कहा था कि जब मैं अपने पंचायत का मुखिया बनूंगी तो उक्त सड़क का जीर्णोद्धार करेंगे। लेकिन 4 माह बीत जाने के बाद भी उक्त सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। लेकिन ग्रामीणों को पानी होकर आवाजाही करना पड़ता है।
वही नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान मुखिया के द्वारा जहां योजना नहीं चलना चाहिए, उक्त स्थल पर योजना चलाकर पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है। लेकिन मुख्य सड़क का जीर्णोद्धार नहीं कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों को पानी में चलने के लिए मजबूर कर दिया है।
Leave a Reply