Site icon Sabki Khabar

नगर पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन जारी , तीसरे दिन एक अध्यक्ष पद, तो उपाध्यक्ष पद को लेकर पर्चा दाखिल किया।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर नगर पंचायत के नामांकन का तीसरे दिन एक एक अध्यक्ष एव उपाध्यक्ष एवं 4 वार्ड पार्षद अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किए। बताते चलें कि नामांकन 11 बजे से लेकर 3 बजे तक किया गया। मालूम हो कि हेल्प डेस्क पर जानकारी हेतू एन आर कटवाने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई। वही प्रत्याशियों का नोड्यूज नहीं मिलने के कारण नोड्यूज करवाने के लिए भटकते हुए अभ्यर्थी नजर आए। बताते चलें कि सोमवार को नगर पंचायत चुनाव को लेकर तीसरे दिन का नामांकन में 4 वार्ड पार्षद समेत एक एक अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने अपना पर्चा दाखिल किया। जिसमें अशोक हितेषी के पत्नी रूबी देवी अध्यक्ष पद के लिए, उपाध्यक्ष पद के लिए मधुवाला देवी पति ललितेश्वर प्रसाद ललन, वहीं वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड 3 के बबलू साह की पत्नी काजल कुमारी एवं फूलों साह के पत्नी रतन कुमारी ने पर्चा दाखिल किए। वही वार्ड नंबर 5 से जिकेश रजक के पत्नी रेखा कुमारी एवं वार्ड नंबर 9 से वार्ड पार्षद पद के लिए जदयू नेता स्वर्गीय नरेश राम के पत्नी बेबी देवी ने पर्चा दाखिल किया। बताते चलें कि नोड्यूज नहीं रहने के कारण गोगरी का चक्कर लगाना पड़ता है, जबकि पर्चा दाखिल करवाने के लिए नोड्यूज अति आवश्यक है।

वही हेल्प डेस्क पर बैठे कर्मियों का कहना है कि करीब 2 बजे तक पानी, ना ही नाश्ता दिया गया। जिसको लेकर नामांकन कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है। वही निर्वाचित पदाधिकारी का कहना है कि सभी कर्मी को 5 बजे नाश्ता देना है। वही कर्मी बिना नाश्ता पानी के कारण भूखे प्यासे काम करने पर मजबूर थे। वही निर्वाचि पदाधिकारी मोहम्मद नाजिम अख्तर ने बताया कि तीसरे दिन के नामांकन में 4 वार्ड पार्षद एवं एक उपाध्यक्ष एक अध्यक्ष ने पर्चा दाखिल किया

Exit mobile version