रोसड़ा नगर परिषद चुनाव को लेकर सातवे दिन विभिन्न पदों पर नामांकन प्रत्याशीयो ने अपना अपना दावेदारी पेश किया बता दें कि रोसड़ा नगर परिषद से मुख्य पार्षद पद पर खुशबू कुमारी ने अपने सैकड़ों समर्थक के साथ अनुमंडल कार्यलाय पहुँचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया ।
,उप मुख्य पार्षद पद के लिए बबिता कुमारी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिला करने के लिए सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुँचे अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी बृजेश कुमार के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया बबीता कुमारी ने नामांकन के बाद अपने समर्थकों के साथ मीडिया से बात करते हुए बताई कि पूर्व में भी उनका पति अरुण कुमार उपमुख्य पार्षद पद पर रहकर रोसड़ा में विकास की एक उड़ान भरने की काम किया था।साथ ही उन्होंने ये बताई कि इस बार जनता मालिक मौका दिया तो भ्रष्टाचार मुक्त नगर परिषद बनाने का काम करेंगे।
उपमुख्य पार्षद पद पर दिव्या भारती के अलावा शेष वार्ड पार्षद पद के लिए पर्चा दाख़िल करने वाले प्रत्याशी थे.शुक्रवार को वार्ड पार्षद पद के लिए नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में वार्ड संख्या एक से गीता देवी,वार्ड 2 से रामप्रताप महतो और लक्ष्मी देवी,वार्ड 4 से पूजा कुमारी,वार्ड 7 से रमाशंकर प्रसाद, वार्ड 8 से अरविंद पासवान,कैलाश पासवान,वार्ड 10 से गोपाल कुमार मिश्र,वार्ड 11 से सीमा कुमारी,वार्ड 12 से लक्ष्मण पासवान,वार्ड 13 से सुनीता देवी,वार्ड 15 से पूनम कुमारी,वार्ड 22 से उर्मिला देवी,वार्ड 23 कृष्णा देवी,वार्ड 25 से नीरज कुमार और वार्ड 26 से मो इरशाद शामिल हैं.
नामांकन के बाद समर्थको के साथ बबीता कुमारी