गया:- विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य पर ध्यान रखते हुए जिला के बाहर से आये सभी पिंडदानियों के स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पिंडदान वेदियों सहित शहर के मुख्य स्थलों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं ।जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से इन शिविर का निरीक्षण किया जा रहा है जिससे पिंडदान करने आये लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो एवं सभी आवश्यक दवाइयों के साथ सदर अस्पताल सहित मगध मेडिकल अस्पताल की इमरजेंसी सेवाओं को तैयार रखा गया है। इसके साथ ही संबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को सजग व सतर्क रहने का निर्देश है।
सोमवार को पिंडदानियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का सिविल सर्जन डाॅ रंजन कुमार सिंह निरीक्षण किया गया है। प्रेतशीला पहाड़ पर बनाये गये स्वास्थ्य शिविर पहुंच कर आवश्यक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है. इसके साथ वे शहर के अन्य शिविरों में भी गये है। पितृपक्ष को लेकर आये पिंडदानियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की हर कोशिश है। किसी भी आकस्मिक स्थिति के लिए अस्पताल तैयार हैं शहर एव पिंड वेदियों के नजदीक स्वास्थ्य शिविर बनाए गए हैं। कई स्वास्थ्य शिविर 24 घंटे अपनी सेवा दे रहें हैं इस संबंध में बताया कि जिला में दूसरी स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन भी सुचारू रूप से किया जा रहा है.श।
गया शहर के 23 विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए हैं।इन शिविरों में बीमार पिंडदानियों के लिए आठ घंटे से 24 घंटे तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मौजूद रहेंगी,चौबीस घंटे सेवा देने वाले स्वास्थ्य शिविर विष्णुपद मंदिर, आइडीएच हाॅस्पीटल, निगमा धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, टेंट सिटी गांधी मैदान तथा खेल परिसर, गया कॉलेज में तैयार किये गये हैं।जहां पिंडदानियों को चौबीस घंटे स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. वहीं केंदुंई बस स्टैंड, रामशीला , टिल्हा धर्मशाला, अक्षयवट, देवघाट, प्रेतशीला , सिकरिया मोड़, ब्रह्रमयोनि, प्रेतशीला पहाड़, महाबोधी मंदिर बोधगया, घुघरी टांड तथा आइटीआई परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं।यहां बारह घंटे तक पिंडदानियों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेगी एवं इसके अलावा बस स्टैंड केंदुआ, धर्मनारायणा बोधगया, सीताकुंड, चांदचैराहा मोड़, रामसागर पूर्वी आदि जगहों पर भी स्वास्थ्य शिविर लगाये गये हैं जहां पर आठ घंटे तक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी. अब तक इन स्वास्थ्य शिविर में चार हजार से अधिक पिंडदानियों को विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं दी जा चुकी हैं।
शिविर में सभी आवश्यक दवाएं हैं मौजूद इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य प्रबंधक नीलेश कुमार ने बताया सभी स्वास्थ्य शिविर में आवश्यक मात्रा में जरूरी दवाएं मौजूद हैं।इसके अलावा आधुनिक सुविधाओं वाले मोबाइल एंबुलेंस सेवाएं मौजूद हैं। इसके साथ आधुनिक बीपी जांच मशीन, एंटीबायोटिक, ओआरएस, कोविड टीकाकरण, कटने जलने के लिए दवाएं, टिटनेस इंजेक्शन तथा ड्रेसिंग आदि सभी प्रकार की सेवाएं दी जा रही है।जिला समाहरणालय में कंट्रोल रूम तैयार किया गया है जहा संबंधित शिविर में मौजूद डॉक्टर आकस्मिक स्थिति की सूचना देते हैं जो स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों तक पहुंचाया जाता है।
Leave a Reply