29वीं वाहिनी एस.एस.बी एवं 205 कोबरा ने छकर बंधा जंगल से नक्सल सामग्री व IED किया बरामद

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट ।
गया:- 29वीं वाहिनी के एच. के गुप्ता कमांडेंट एवं 205 कोबरा कैलाश कमांडेंट के द्वारा
आसूचना प्राप्त हुई तदोपरांत 29वी वाहिनी के एच. के गुप्ता कमांडेंट के अनुमोदन  एवं
आदेशानुसार रामवीर कुमार (सहायक कमांडेंट) ई समवाय बीबीपेसरा एवं श्री दीपक पटवाल
उप कमांडेंट 205 कोबरा कैंप के नेतृत्व में 205 कोबरा कैंप पचरुखिया से एक टीम व बिहार
पुलिस थाना मदनपुर के सयुंक्त कार्यबल द्वारा एक सर्च अभियान की योजना बनाई गयी अभियान
के योजना के अनुसार टीम छकरबंदा क्षेत्र के करीवाडोभा, बांसडीह और सहिया फारेस्ट के जंगली इलाके में खोज के उपरांत निम्नलिखित विस्फोटक सामाग्री पाई गयी है।

जिसका विवरण निम्न प्रकार इलेक्ट्रिक डेटोनेटर- 07, प्रेशर स्विच – 06, मोबाइल फ़ोन – 07,बेटरी 04,मेडिसीन,नक्सल लिटरेचर
,डेली यूज्ड आइटम्स
,सिलिंडर IED 10 किलो – 02,200 ग्राम कंटेनर IED 10
, कैन IED 10 किलो कंटेनर 03, एक्सप्लोसिव ANFO 25 किलो,फ्यूल आयल – 05 बॉटल
,इलेक्ट्रिक वायर 250 मीटर
, प्रेशर IED मैकेनिज्म- 05,मैन्युअल वेइटिंग मशीन (तराज़ू) – 01,एल्युमीनियम यूटेन्सिल – 01,
प्लास्टिक कंटेनर – 01,पोलोथिन शीट 200 मीटर,आयरन कटर – 02,कैची (सीज़र) – 01, एल्युमीनियम कंटेनर 15 किलो – 01,डेली यूज़्ड आइटम्स एंड क्लोथिंग, प्रेशर IED डेटेक्टेड
करीवाडोभा, बांसडीह और सहिया छकरबंधा फारेस्ट के जंगली इलाके में भाकपा माओवादियों के खिलाफ दिनांक-06.09.2022 दिन मंगलवार समय सुबह से लेकर शाम तक लगातार सघन
छापा मार चल रही है। ऑपरेशन से नक्सलियों के पाव उखड रहे है। इसी कड़ी में उनके द्वारा
गुफा में छुपाकर रखे गए IED एवं नक्सल सामग्री को बरामद कर बर्बाद कर दिया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *