मात्री पोषण स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से बुधवार को बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म की गई। वही गर्भवती महिलाओं को पोषक आहार वितरण के साथ बेहतर पोषण और प्रसव पूर्व जांच की जानकारी दी गई। वहीं सरकार बेहतर पोषण के लिए विभिन्न कार्यक्रम को संचालित करती है। मालूम हो कि प्रत्येक माह की 7 तारीख को आंगनवाड़ी केंद्रों पर 7 से 9 महीने की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई जाती है। मालूम हो कि आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 191 की सेविका उषा देवी ने गर्भवती महिलाओं को बताई कि गर्भावस्था मैं खानपान का हमेशा ध्यान रखना चाहिए, प्रतिदिन हरी साग सब्जी, मूंग का दाल, सतरंगी फल दूध को खाना चाहिए, जिससे गर्भवती महिलाओं को फायदा होगा। मालूम हो कि गोद भराई का कार्य नवविवाहिता किरण कुमारी को किया गया।
मौके पर आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका उषा देवी, सहायिका हकड़ी कुमारी, आशा कार्यकर्ता रेनू कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। मालूम हो कि नाम नहीं छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि समय पर आंगनवाड़ी केंद्र नहीं खुल पाता है ना ही बच्चों को जमीनी शिक्षा दी जाती है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त रहती है। सिर्फ गोद भराई के दिन आंगनवाड़ी केंद्र खुलता है।