धीरज गुप्ता की रिपोर्ट
गया:- भारत के द्वितीय राष्ट्रपति, प्रथम उपराष्ट्रपति तथा प्रथम भारत रत्न डाॅ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंंती के सुअवसर पर गौतम बुद्ध महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़ की गरिमामयी उपस्थिति में धूमधाम से शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य प्रो (डॉ) जावेद अशरफ ने सभी फैकल्टीज के संग संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलन तथा डॉ राधाकृष्णन की तस्वीर पर पुष्पार्पण तथा माल्यार्पण करके किया। तत्पश्चात छात्राओं ने प्रधानाचार्य प्रो.जावैद अशरफ़, प्रो उषा राय, प्रो किश्वर जहाँ बेगम, प्रो. अफ्शाँ सुरैया, डॉ नूतन कुमारी, डॉ सहदेव बाउरी, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ पूजा राय, डॉ नगमा शादाब, डॉ अनामिका कुमारी, डॉ रुखसाना परवीन, डॉ फरहीन वजीरी, डॉ प्रियंका कुमारी, प्रीति शेखर, बनिता कुमारी, कृति सिंह आनंद, सुशांत मुखर्जी, सुधा कुमारी को सम्मानित किया गया है। कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी के समन्वयन तथा अर्थशास्त्र विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नगमा शादाब एवं इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अनामिका कुमारी के संयोजन में तैयार सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन छात्रा रिया तथा कहकशा ने किया गया है।
तान्या, रिया, ईशा शेखर, दीप्ति, दिव्या, दीपिका, तनीषा, नंदिनी, पूर्विका, खुशी, प्रियंका, ऋषिका आदि छात्राओं ने सरस्वती वंदना, गणपति वंदना, शिक्षकों को समर्पित नृत्य तथा गीतों की एक से बढ़कर एक खूबसूरत तथा मनोरम प्रस्तुतियाँ दीं। छात्रा प्रज्ञा ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर अपने विचार रखे। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो अशरफ़ ने कहा कि छात्राएँ तन्मयता के साथ पढ़े-लिखें तथा सभी क्षेत्रों में महाविद्यालय के साथ-साथ अपने सभी टीचर्स का नाम रौशन करें। उन्होंने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का स्मरण करते हुए सभी शिक्षकों तथा छात्राओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ दीं।