Site icon Sabki Khabar

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुँचे प्रखंड विकास पदाधिकारी।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया:-  नगर प्रखण्ड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,रहीम बीघा का औचक निरीक्षण किया गया है।पूर्व में ४४ नामांकन के विरुद्ध १७ बच्चीयो उपस्थित पायी गयीं थीं शुक्रवार को विद्यालय में ७५  नामांकन के विरुद्ध ५२ बच्चियाँ उपस्थित पायी हैं। निरीक्षण के क्रम में कुछ नए बच्चियों के नामांकन हेतु शिक्षा सेवक के साथ उनके अभिभावक भी आए थे।लगभग बारह और बच्चियों का नामांकन दो दिन में हो जाने की आशा है।पूर्व में एच॰एम॰ ,एम॰एस॰ रहिमबीघा एव वॉर्डन के॰जी॰बी॰वी॰ के मध्य समन्वय का अभाव देखा गया था जिसपर उन्हें सुधार हेतु निदेश दिया गया था। आज उसमें स्पष्ट सुधार पाया गया।

शाम छः से नौ के मध्य विद्यालय परिसर में शरारती तत्वों के उपस्थित  रहने तथा गाँजा आदि पीने की शिकायत  प्रतिनिधियों के माध्यम से पायी गयी जिसपर थानाध्यक्ष चाकंद से गश्ती कराने का अनुरोध किया गया है और इसकी सूचना एस॰डी॰एम॰,गया सदर को भी देते हुए आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है जिसके लिए सदर एसडीओ ने आश्वस्त किया है।

Exit mobile version