धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया:- औरंगाबाद जिला में मीटिंग के बाद दाउदनगर में मंदिर धर्मशाला प्रांगण में राजेश गुप्ता, अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता एवं संगठन के पदाधिकारियों और रौनियार समाज के सम्मानित व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर आगामी अखिल रौनियार मे आज वैश्य महासभा के चुनाव के बारे में चार विमर्श किया और रौनियार समाज के समग्र विकास के लिए धर्मशाला ओं के और संपत्तियों के जीर्णोद्धार के लिए योजना बनाकर उसे पूरा करने के संबंध में बातचीत की गई मैं पूर्व में भी चार बार दाउदनगर में सभा कर चुका हूँ. खुशी की बात है कि दाऊद नगर मैं मुख्य मंदिर धर्मशाला के अलावा बाजार में भी एक धर्मशाला है जहां किरायेदारों एवं अन्य वांछनीय लोगों का कब्जा था परंतु सभी के प्रयास से दोनों धर्मशाला में पूर्ण रुप से रौनियार समाज का कब्जा स्थापित हो चुका है ।
दाउदनगर के अध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता संगठन के अन्य पदाधिकारियों और समाज के सम्मानित व्यक्ति के द्वारा अल्पावधि में सभा को आयोजित करने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त करता हूं.उन्होंने जो मेरे प्रति सम्मान और विश्वास दिखलाया है उसकी भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं।