Site icon Sabki Khabar

मगध मे सबसे अच्छा बिरायनी हाउस – सहाकिरतामंत्री।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
 गया मे आज नोन व्यंजन  का शोकिन लोगों को के लिए अब बिहार के राजधानी के बाद मगध कि धरती में बिरायानी हाउस का विधवत उद्धाटन बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं बिहार के पूर्व डीजीपी अशोक कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से फिता काट कर किया गयाहै इस अवसर पर मंत्री ने मिडिया को बताया कि गया मे ऐसा हाउस नही है यहा नोनवेज खाने वाले लोगो को हर तरह के लुफ्त उठासकते है गया के साथ इस मगध वासियों को पटना जाने कि जरुरत नही पड़ेगा,यह बिरायानी हाउस गया नं एक हाउस रहेगा,यहा का बिरायीनी किसी भी जगह से हट कर है। बिरायनी हाउस में महिलाओं के लिए यह सुविधा मिलेगी,इस अवसर पर बिहार के पूर्व डीजीपी सह बिहार बुद्धिजीवी राजद प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि बिरायानी हाउस गया मे मिल का पत्थर साबित होगा,गया के हर लोग जो नोनवेज खाने के शोकिन लोगों को बिरायानी हाउस से निरास का सामना नही करना पड़ेगा,हर तरह के बिरायनी का लोग लुफ्त उठा सकते हैं। बिरायानी हाउस में लोग पटना जाना पडता हैं लेकिन उन्हें अब अपने अंतर्राष्ट्रीय गया जी मे हर तरह टा लुफ्त उठा सकते हैं।

डिजीपी ने कहा कि बिरायानी हाउस हर तरह के लोगो को सुविधा मे ध्यान देकर अच्छी तरह से लोग बिरायानी का लुत्फ उठा सकते है इस अवसर पर डिजीपी जी कि पत्नी आशा देवी ने भी बिरायानी हाउस कि खाफी तारीफ की है इस अवसर पर गया जिला महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना भी बहुत बढी पहल बताई बिरायानी हाउस खुलने से बहुत लोगो को अच्छा व्यंजन उठाना पड़ेगा।इस अवसर पर कामील हुसैन,अलबहत खाना,साजि कमल भोलु आदी काफी संख्या में लोग उपिस्थत थे।

Exit mobile version