Site icon Sabki Khabar

अब नही लगाना होगा थाने की चक्कर,घर बैठे करे ऑनलाइन एफ़आईआर दर्ज।

बिहार  में इनदिनों सबसे ज्यादा पुलिस से जुड़ी बात  सुखियों में रहता है चाहे  बिहार की कोई थाना हो या फिर थाने में  पदस्थापित पुलिस कर्मी। दरसल बिहार में   किसी भी मामले को लेकर लोग थाना पर जाते हैं और अपने साथ एक आवेदन लेकर दुखड़ा सुनाते हैं  ।लेकिन  अगर किसी की पहुँच पैरवी हैं तो प्राथमिकी दर्ज हो जाता हैं अगर पैरवी पहुँच नही है तो थाने की चक्कर लगाते लगाते थक हार कर सभी दुःख दर्द को भूलने पर मजबूर हो जाता है । बताते चलें कि एक या दो  थाने की बात नहीं है पूरे में यही हाल है कई बार मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के जनता दरबार मे भी ये मामला  उनके समक्ष पहुँचा  बरहाल इन्ही सारी बातो को ध्यान में रखते हुए लोगों की जनसमस्याओं को निपटारा करने के लिए बिहार सरकार ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पोर्टल को लांच किया जिससे पूरे बिहार में अपने न्याय और अधिकार के लिए लोग घर बैठे अपनी शिकायत दर्ज करवा सके जिसके लिए बिहार सरकार BiharPolice.in के नाम से पोर्टल चालू किया है।

आइये जानते हैं कैसे घर बैठे आपका समस्या का निदान होगा BiharPolice.in जाने के बाद

  1. बिहार पुलिस CGRC की वेबसाइट पर जाइए – Click Here
  2. Online Complaint Registration के निचे REGISTER बटन पर क्लिक कीजिये.
  3. कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सभी जानकारी सही-सही भरिए.
  4. अंत में आपको OTP वेरीफाई करके OK बटन पर क्लिक करना है.
  5. बिहार पुलिस ऑनलाइन FIR पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.

इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन एफ़आईआर रजिस्ट्रेशन बिहार में कर सकते है।

Exit mobile version