Site icon Sabki Khabar

शहरी विकास मंत्रालय ने चयन लाइट हाउस सिटी के रुप मे गया नगर निगम

धीरज गुप्ता गया
गया :- आवास एवं शहरी मामले मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज से संबंधित  वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमे अभिलाषा शर्मा, भा.प्र.से. नगर आयुक्त भाग लिया गया है। सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज के तहत गया नगर निगम का चयन लाइट हाउस सिटी के रूप में किया गया है पूरे बिहार में केवल गया नगर निगम को ही लाइट हाउस सिटी के रूप में चयन किया गया है इसके तहत सभी सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरणों से लैस किया जाएगा नगर निगम क्षेत्र के सभी सेप्टिक टैंक को की सफाई मशीन से ही करवाई जाएगी ।

लाइट हाउस शहर के रूप में चयन के उपरांत गया नगर निगम को सफाई मित्र सुरक्षित शहर के रूप में घोषित किया गया है इसी क्रम में आज बुधवार को भारत सरकार के सचिव द्वारा गया नगर निगम के नगर आयुक्त  अभिलाषा शर्मा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वार्ता की गई इस क्रम में गया नगर निगम के सफाई मित्र आकाश कुमार से भी बातचीत की गई एवं उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई

Exit mobile version