Site icon Sabki Khabar

पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को मिले भारत रत्न:- मांझी

धीरज गुप्ता  की रिपोर्ट।
    हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से०) के राष्ट्रीय संस्थापक संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी की 15वीं पुण्यतिथि पर हम पार्टी द्वारा उनके पटना आवास पर आयोजित कार्यक्रम में उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की
 मांझी ने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को याद करते हुए फिर एक बार मांग करते हुए कहा कि पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न मिलना चाहिए । बाबा दशरथ मांझी ने जिन परिस्थितियों में उन्होंने अपने लिए नहीं जनहित में पहाड़ को काटकर रास्ता बनाया।यह किसी साधारण व्यक्ति के बस की बात नहीं थी। बिहार सरकार ने भारत सरकार से पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न देने की मांग की है।

मांझी ने कहा पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भारत रत्न मिलना, मानो हर गरीबों को सम्मानित करने जैसा होगा। पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के पुण्य तिथि के अवसर पर पार्टी के अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एल वैश्यंत्री, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष गीता पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष साधना देवी, प्रोफेसर विजय यादव प्रदेश मुख्य प्रवक्ता, रामविलास प्रसाद, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुकेश चंद्रा, रघुवीर मोची, सुनील कुमार, रामनिवास प्रसाद, टिंकू कुमार उर्फ श्रवण कुमार, रविंद्र शास्त्री, अनिल रजक,राजेश कुमार रंजन सिंह, पिंटू रजक, तनवीर उर रहमान, बसंत कुमार गुप्ता, द्वारिका पासवान आदि हम नेताओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर, उन्हें याद किया।

Exit mobile version