चंदन कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखण्ड अंतर्गत भिरहा पूरब पंचायत के मुखिया लालटुन पासवान
के अध्यक्षता में पृथ्वी दिवस के अवसर पर सैकड़ो
फलदार छाया दार वृक्षारोपन किया गया। आजादी के 75वां अमृत मोहत्सव पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जल जीवन हरियाली अभियान को लेकर निजी भूमि ,ग्रामीण सड़क किनारे , तालाब के किनारे जन भागीदारी से बड़े पैमाने पर वृक्षारोपन किया गया
मुखिया लालटुन पासवान ने कहा कि भिरहा पंचायत में आज बिहार सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपन किया गया हैं साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील किया है कि कम से कम एक वृक्ष अवशय लगाए आने वाले पीढ़ी को इसका फायदा होगा । नही तो आने वाले समय में ऑक्सीजन की बड़ी समस्या को सामना करना पड़ सकता है।
वही प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार पृथ्वी दिवस पर प्रखण्ड वासियों से पेड़ पौधा लगाने को लेकर अपील की है ।
इस मौके पर कन्हैया मुखिया, समेत दर्जनो भर लोग उपस्थित थे।