प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान करीब 198 गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांच कर जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की देखभाल के बारे में जानकारी दी गई। वही परिवार कल्याण के तरीके के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डा. बृजेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक महीने को गर्भवतियों की जांच कर उचित इलाज किया जाता है। जोखिम वाली गर्भवतियों की पहचान करके इलाज किया जाता है। समय पर इन खतरों की पहचान करके बहुत सी जटिलताओं को कम किया जाता है। साथ ही सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर गर्भवतियों का इलाज किया जाता है। वही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवतियों को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है।
गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच प्रसव के दौरान होने वाली जटिलताओं में कमी लाता है। वही संपूर्ण प्रसव पूर्व जांच के अभाव में उच्च जोखिम गर्भधारण की पहचान नहीं हो पाती। इससे प्रसव के दौरान जटिलता की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने बताया इस अभियान की सहायता से प्रसव के पहले ही संभावित जटिलता का पता चल जाता है।
Leave a Reply