Site icon Sabki Khabar

प्रखंड सभागार में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक ।

ब्यूरो चीफ सुभाष सहरसा बिहार
 मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक
   ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र के अध्यक्षता में  संपन्न हुआ।  अंचल अधिकारी सुक्रांत राहुल  ने कहा कि डीजे बजाने सख्त पाबंदी रहेगी ।  गाइडलाइन का उल्लंघन  करने पर  उनके ऊपर सख्त से सख्त एवं कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात बताएं।
शांति समिति के  बैठक में आये सभी लोगों से आग्रह किया गया कि त्योहार के गरिमा बनाए रखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। अधिकारियों ने निर्देश दिया कि ताजिया या सवारी अपने निर्धारित रूट से ही निकालें। सवारी या ताजिया निकलने के दौरान ध्यान दें कि कोई उपद्रवी तत्व जुलूस में शामिल न हो। सवारी या ताजिया निकालने के दौरान किसी प्रकार का वाद विवाद या झगड़ा न हो। मोहर्रम के अवसर पर कोई भी करतब स्वयं एवं दूसरे को सुरक्षित रखते हुए ही करें। त्योहार के दौरान किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए न ही किसी की सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचे

मौके पर उपस्थित गोलमा पूर्वी पंचायत के मुखिया रंजन यादव, गोलमा पश्चिमी मुखिया पति रंजीत कुमार सिंह, गोलमा पूर्वी सरपंच विष्णु देव यादव, राष्ट्रीय जनता दल के जिला किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सत्यनारायण यादव, पटरघट सरपंच पति मोहम्मद शब्बीर आलम,  जदयू प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर साह, जदयू प्रखंड युवा अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह, गोविंद सादा, अशोक सिंह, बच्चन देव यादव, मोहम्मद नसीर, समिति पति राहुल कुमार यादव, मोहम्मद इंसान, मोहम्मद मुर्शीद, एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

Exit mobile version