Site icon Sabki Khabar

प्रेम की चढ़ी ऐसी परवाना प्यार पाने के लिए हजार किलोमीटर दूरी तय कर युवती पहुंची बिहार के समस्तीपुर, हिन्दू रीति रिवाज से की शादी।

चंदन कुमार की रिपोर्ट।
प्यार मोहब्बत की खिसे बहुत सुने होंगे या फिल्मों मे  आप देखे होंगे  लेकिन फिल्म मे एक बात हमेशा कहा जाता है कि  फिल्म मे दिखाये गए सभी पात्र कल्पनिक है लेकिन कुछ लोग असल जिंदगी में हकीकत समझ लेते है जिसका नतीजा  आज के युवा पीढ़ी उसी ओर आकर्षित होते जा रहे हैं ।
हम इसलिए ये बात  कह रहे है  दरसल  आज एक ऐसा मामला सामने आया है कि उतर प्रदेश की एक युवती  बिहार के समस्तीपुर  पहुँच गई है।
मामला यू हुआ समस्तीपुर जिले के एक युवक अपने रोजी रोटी के लिए उतर प्रदेश  के बिजनौर शहर  में मेहनत मजदूरी करने के लिए गया।
  वही पड़ोस मे रह रही सिंदरा  नाज और  कैलाश चंद्र दोनो ने एक दूसरे से आँखे चार हुई  धीरे धीरे बात आगे बढ़ने लगी प्यार की बुखार बेसुमार  चढ गया  दोनों साथ में जीने मरने की कसमे खा ली। दोनों प्रेमी जोड़े जाति धर्म मजहब से हटकर एक मिसाल  कायम कर दिया  सिदरा नाज  उतर प्रदेश  के बिजनौर से चलकर बिहार के समस्तीपुर जिले के कैलाश चंद्र से हिंदू रीति रिवाज से शादी कर लिया  ।

सिदरा नाज ने बताया कि  कैलाश चंद्र से लगभग दो वर्षा से प्रेम करती थी  घरवालों को इसकी भनक लगा  दोनों को समझा बुझा कर मामला को शांत किया । सिदरा नाज ने बताया कि ओ मुस्लिम धर्म से तालुक रखते है जिस कारण उनके परिवार वाले शादी की खिलाफ थे। कहते है ना दीवार में चुनवा दो फिर भी मोहब्बत जिंदा रहेगा नाज बताया कि इस बार मै अपने समाज परिवार सभी को छोर अपने नया जीवन की शुरुआत की है। साथ  दोनों प्रेमी जोड़े ने कहा कि हम दोनों बालिक है  अपनी जिंदगी की फैसला खुद कर सकता हूँ  ।

Exit mobile version