रौशन कुमार की रिपोर्ट।
गया :- भाजपा कार्यालय में जिला स्तर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई,
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी मंडलों की बैठक रविवार तक करना है. मंडलों के द्वारा शक्ति केंद्र और बुथ स्तरीय बैठक कर हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का काम किया जायेगा. यह भारत के इतिहास में पहली बार घर घर तिरंगा लहराने का काम किया जा रहा है. आजादी के 75 साल पूरे होने पर भारत सरकार अमृत महोत्सव मना रही है.आजादी की लड़ाई में यही तिरंगा उठाने में अनेकों लोग
मातृभूमि के लिए शहीद हो गये थे, हमलोग उन शहिदों को याद करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हर घर में फहराने का काम करें. प्रत्येक घर में तिरंगा फहराने का काम अपने घर के छोटे सदस्य से करायें .
अपने देश की आज़ादी कैसे प्राप्त हुई इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय ध्वज की महता पर भी चर्चा करें ताकि आनेवाली पीढ़ि सही जानकारी प्राप्त कर सके.
भाजपा गया जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा ने कहा कि हमलोगों के लिए गौरव की बात है आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिल रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की राष्टवादी सोच के कारण यह सब संभव हो पा रहा है. कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कृष्ण मोहन शर्मा ने कहा कि अभी सभी लोग सोशल मीडिया की डीपी में तिरंगा लगायेंगे उसके बाद 14 अगस्त को मौन जूलूस निकालकर एक संगोष्ठी का आयोजन करें. संगोष्ठी का विषय भारत पाकिस्तान बंटवारा के कारणों और नुकसान की चर्चा करते हुए अखंड भारत की कल्पना करना है. 13 अगस्त से 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज अपने घरों पर फहराये. 15 अगस्त के सूर्यास्त के पहले क्षंडे को उतार लेने चाहिए. उक्त बैठक में भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र राम, डॉ अनुज कुमार, राजेन्द्र प्रसाद अधिवक्ता, जिला महामंत्री प्रशांत कुमार, जिला मिडिया प्रभारी युगेश कुमार, जिला मंत्री विनोद सिंह, संतोष ठाकुर, युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चंद्रवंशी, अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष अर्जुन विश्वकर्मा, विधि प्रकोष्ठ संयोजक सुनील कुमार सिन्हा, सह संयोजक राजेश आनंद, कुमार सत्यशील, रंजीत कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, चंदन भदानी, विजय कुमार सिंह उपस्थित थे.