बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कैंजरी पंचायत के पश्चिमी भाग के छात्र-छात्राओं समेत ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नौका से आवागमन करने के लिए मजबूर है। मालूम हो कि कैंजरी पश्चिम पार गांव में 4 वार्ड जो काली कोशी नदी के पार है, जहां 4 से 5 वार्ड में लगभग 15 हजार ग्रामीण कोसी किनारे अपना आशियाना बना कर रहते हैं। वही पश्चिम पारा में पठन-पाठन को लेकर एकमात्र प्राथमिक विद्यालय है यहां के छात्र छात्रा पांचवी पास करने के बाद छठी से लेकर 12वीं तक कैंजरी पुर्वी पार अवस्थित मध्य विद्यालय प्रतिदिन काली कोसी नदी पार कर करके छात्र छात्रा जान जोखिम में डालकर नौका से पार कर विद्यालय पहुंचते हैं। वही सावन भादो में उफनती काली कोशी की नदी छोटी नाव से पार करते हैं, जब तक बच्चे गांव वापस नहीं लौटते हैं तब तक छात्र छात्राओं के अभिभावकों को चिंता बनी रहती है। बताया जाता है कि कई दशक से काली कोसी नदी पर एक पुल की मांग ग्रामीण करते आ रहे हैं परंतु आज तक सिर्फ आश्वासन मिला है। वही आश्वासन देने के बावजूद भी किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट नहीं हो पा रहा है। वहीं ग्रामीणों के द्वारा पुल निर्माण को लेकर बैठक किया गया बैठक के दौरान ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों को कंजरी पश्चिम पार्क जाने के लिए एक पुल जरूरी है ताकि पश्चिम पार के छात्र छात्राओं को पढ़ाई लिखाई बाधित ना हो।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में कैंजरी पंचायत के ग्रामीणों ने काली कोसी नदी पर पुल निर्माण कार्य से संबंधित विचार विमर्श किए। इस बैठक में विभिन्न वक्ताओं का सुझाव व नदी से पूर्व मांग की। 4 सालों से पक्की सड़क बना हुआ है और नदी से पश्चिम भाग में 3 दिशाओं में पक्की सड़क बना हुआ है बीच में नदी है।
वही पुल निर्माण से संबंधित माननीय विधायक पन्नालाल पटेल द्वारा आवेदन पत्र को अग्रेषित किए मान्य सांसद चौधरी महबूब अली कैसर द्वारा अनुशंसा एवं पीडीएफ पेपर भेजा गया है तथा डॉ एनके यादव बिहार विधान पार्षद पटना द्वारा अनुशंसा किए हैं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद बिहार पटना के द्वारा पत्रांक 1169 दिनांक 9 सेक्स 2022 को आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्य सचिव पथ निर्माण विभाग को निर्देश दिया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए बिहार राज्य स्तरीय एवं केंद्र स्तरीय प्रतिनिधि एवं समस्त वरीय पदाधिकारी को लिखित सूचित करेंगे कार्रवाई नहीं होने पर आम जनता मजबूर हैं। वही मौके पर लक्ष्मण कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष सूरज कुमार, सरपंच चंदन कुमार, रामविलास यादव, रामचंद्र यादव, मिथिलेश कुमार, राजीव कुमार, झलेन्दर यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।