Site icon Sabki Khabar

कोसी नदी में लगातार जल स्तर मे वृद्धि, बांध को छुआ पानी।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

लगातार कोसी नदी में जल स्तर में वृद्धि होने के कारण बाढ़ का पानी जमीन दारी बांध को छू लिया। ग्रामीण का सांसे बढ़ते पानी को देखकर अटका हुआ है। जबकि उक्त स्थल पर करीब 1 माह से कटाव निरोधक कार्य किए जाने के बावजूद भी जमीन दारी बांध को बचाने में युद्ध स्तर पर मजदूर कार्य कर रहे हैं। कटाव को रोकने के लिए उक्त स्थल पर करीब एक सौ से अधिक मजदूर युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं, लेकिन युद्ध स्तर पर कार्य करने के बावजूद भी कटाव नहीं रुक रहा है। वही 3 दिनों से कटाव निरोधक कार्य बंद था, जब कटाव विकराल ले लिया तो कटाव निरोधक कार्य फिर से प्रारंभ कर दिया, वही सरकार का पैसा पानी में बहते जा रहा है।

लेकिन उक्त स्थल पर कटाव नहीं रुक रहा है। मजदूरों के द्वारा उक्त स्थल पर बंबू रोल, एनसी बैग का धड़ल्ले से प्रयोग करने के बावजूद भी कटाव नहीं रुक रहा है। उक्त स्थल पर तीन कंट्रक्शन के द्वारा फ्लड फाइटिंग का काम हो रहा है। वही नाम नहीं छापने की शर्त पर दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि उक्त स्थल पर कार्य एजेंसी का मनमानी चल रहा है, कार्य एजेंसी के मनमानी के कारण कटाव विकराल होते जा रहा है।

Exit mobile version