Site icon Sabki Khabar

सांसद सुशील कुमार सिंह ने ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मजबूत करने की अपील की

धीरज  गुप्ता की रिपोर्ट।

औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने सभी लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मजबूत करने की अपील की। सांसद ने कहा कि 22 जुलाई 1947 को ही तिरंगे को राष्ट्रध्वज के रूप में अपनाया गया था आइए उन सभी लोगों को याद करें जिन्होंने हमारे देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी आज हम उन सभी लोगों के साहस और प्रयासों को याद करते हैं जिन्होंने उस समय स्वतंत्र भारत के लिए एक ध्वज का स्वप्न देखा था।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम अभियान का शुरुआत किया गया हैं।आज से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तिरंगे का इस्तेमाल ‘प्रोफाइल’ तस्वीर के तौर पर करने के लिए हर किसी को प्रेरित करना है।

इस वर्ष आजादी के 75 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर इस अभियान का शुरुआत किया गया है।इस अभियान के तहत देश भर में लगभग 20 करोड़ घरों पर तिरंगे फहराए जाएंगे सभी लोगों से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा आंदोलन में शामिल होने और भारतीय तिरंगा फहराने का आग्रह किया।

Exit mobile version